जानिए क्या है siggi’s Digital Detox :-
डिजिटल डेटॉक्स में मनुष्य को कंप्यूटर, टेलेविज़न, मोबाइल, सोशल मीडिया और सभी तकनिकी उपकरणों से दुरी बनाई रखनी पड़ती है। इस तकनिकी दुनिया में लोगो को ” वर्चुअल वर्ल्ड ” से बाहर निकाल कर वास्तविक दुनिया से जोड़ने के लिए डिजिटल डेटॉक्स जैसे प्रोग्राम चलाये जा रहे है। दुनिया के कई देशो में डिजिटल डेटॉक्स जैसे प्रोग्राम चल रहे है।
Siggi’s के बारे में जानिए :-
siggi’s एक फ़ूड स्टोर है, जहाँ डेयरी प्रोडक्ट मिलते है। इस कंपनी की स्थापना 2006 में आइसलेण्डर सिग्गी हिलमरसन द्वारा की गयी थी। इन्होने 2008 में संयुक्त राज्य अमेरिका में “हॉल फूड्स मार्केट स्टोर” ओपन करने से पहले सिग्गी न्यूयोर्क में स्थानीय स्तर पर अपना दही बेचा।
Siggi’s Digital Detox कैसे कमाए 8 लाख एक महीने में :-
आज की इस तकनिकी दुनिया में हर उम्र के लोग मोबाइल के लत से ग्रसित है। आजकल लोगो का पूरा टाइम मोबाइल, टेबलेट, टीवी और लैपटॉप पर काम या मनोरंजन में निकलता है। यदि आप भी मोबाइल और लैपटॉप जैसे तकनिकी उपकरण की से परेशान है और इससे बचना चाहते है, तो अमेरिका की सिग्गी कंपनी एक Digital Detox challange लेकर आयी है। जिसमे आपको एक महीने तक डिजिटल वर्ल्ड से दुरी बनाये रखने आपको लाखो रुपए जितने का मौका मिलेगा। डिजिटल डेटॉक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के मोबाइल जमा कर लिए जायेंगे और एक महीने तक उन्हें एक प्रीपेड सिमकार्ड और बेसिक फीचर मोबाइल मिलेगा, जिससे इमेरजैंसी के समय सम्पर्क कर सके। अमेरिका की सिग्गी कंपनी प्रतिभागियों में से 10 चुनिंदा लोगो को Digital Detox challange में जितने पर 10 हजार डॉलर यानि 8.3 लाख रुपए दे रही है।
कैसे Digital Detox Challange में हिस्सा ले सकते है :-
सिग्गी कंपनी ने प्रोगाम के लिए कहा की ये ड्राई जनवरी से प्रेरित है और हम आपको स्मार्टफोन छोड़ने की चुनौती देते है, और आपके जीवन को सरल जीवन बनाने की कोशिश करते है। आजकल लोगो को मोबाइल छोड़ना चुनौती से कम नहीं लगता क्योकि एक सामान्य इंसान प्रतिदिन अपने मोबाइल पर 5.4 घंटे बिताते है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप 18 se 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप सिग्गी की वेबसाइट https://hello.siggis.com/digital-detox पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकते है।
I do believe all the ideas you’ve presented for your post. They are really convincing and will certainly work. Nonetheless, the posts are too short for novices. May just you please lengthen them a little from subsequent time? Thanks for the post.
pranshudubey738@gmail.com