allhightime.com

राजस्थान का सामान्य परिचय : राजस्थान जीके

राजस्थान

राजस्थान का सामान्य परिचय :-

राजस्थान को प्राचीन काल में निम्न नाम से बुलाया जाता था –

प्राचीन काल में राजस्थान को क्षेत्रीय नाम से जाना जाता था, जो निम्न प्रकार हैं :-

राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उल्लेख :-

राजस्थान का राज्य के रूप में निर्माण 1947 में हुआ, इस समय राजस्थान में 19 रियासतें, 3 ठिकाने वी एक केंद्र शासित प्रदेश था।

राजस्थान का संवैधानिक रूप से राजस्थान नामकरण 26 जनवरी 1950 ( छठे चरण ) को पड़ा।

राजस्थान 1 नवंबर 1956 को वर्तमान स्वरूप में आया।

पी सत्यनारायण राव समिति :-

इस समिति के द्वारा राजस्थान नाम का सुझाव दिया गया तथा राजधानी ‘जयपुर’ न्याय विभाग ‘जोधपुर’ कृषि विभाग ‘भरतपुर’ वन विभाग ‘कोटा’ खान एवं खनिज विभाग ‘उदयपुर’ राजस्व मंडल ‘अजमेर’ और शिक्षा विभाग ‘बीकानेर’ को दिया गया।

नए जिलों का निर्माण :-

15 अप्रैल 1982 को ‘धौलपुर’ 10 अप्रैल 1991 को ‘बारां दोसा और राजसमंद’  12 जुलाई 1944 को ‘हनुमानगढ़’  19 जुलाई 1997 को ‘करौली’  26 जनवरी 2008 को ‘प्रतापगढ़’ और 7 अगस्त 2023 को 19 जिलों का निर्माण हुआ।17 मार्च 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘राम लुभाया कमेटी’ की सिफारिश पर राजस्थान में तीन नए संभाग और 19 नए जिले बनाने की घोषणा की।7 अगस्त 2023 से अधिसूचना लागू हुई। इस अधिसूचना के लागू होने के पश्चात वर्तमान में राजस्थान में 50 जिले एवं 10 संभाग हैं।

  1. राजस्थान दिवस = 30 मार्च
  2. राजस्थान स्थापना दिवस = 1 नवंबर
  3. राजस्थानी भाषा दिवस = 21 फरवरी
राजस्थान की स्थिति :-

राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई 826 किलोमीटर है तथा पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई 869 किलोमीटर है। तथा इसका अंतराल 43 किलोमीटर है।

राजस्थान के उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व के विकर्ण की लंबाई 850 किलोमीटर है तथा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व के विकर्ण की लंबाई 784 किलोमीटर है। तथा इन विकर्णों का अंतराल 66 किलोमीटर है।

अक्षांश :-

ग्लोब पर पूर्व से पश्चिम के मध्य खींची गई काल्पनिक रेखा अक्षांश कहलाती है।

देशांतर :-

ग्रीनविच रेखा ( जीरो डिग्री देशांतर ) से पूर्व एवं पश्चिम के मध्य की कोणीय दूरी देशांतर कहलाती है।

राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति :-

राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति 23 डिग्री 3 मिनट से 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश है तथा राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 7 डिग्री 9 मिनट है। ग्लोब पर कल अक्षांशीय रेखा 179, ब्लॉक पर कुल अक्षांश 181 है तथा दो अक्षांश रेखाओं के मध्य का क्षेत्र कटिबंध या जोन कहलाता है।

राजस्थान की देशांतर स्थिति :-

राजस्थान की देशांतरीय स्थिति 69 डिग्री 30 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर है तथा राजस्थान का देशांतरीय विस्तार 8 डिग्री 47 मिनट है। ब्लॉक पर कल देशांतर रेखा 360 है तथा दो देशांतर रेखाओं के मध्य का क्षेत्र गोरे कहलाता है। देशांतर रेखाओं के द्वारा समय का निर्धारण किया जाता है जीरो डिग्री देशांतर या ग्रीनविच रेखा से पूर्व की ओर जाने पर समय बढ़ता है तथा पश्चिम की ओर जाने पर समय घटता है। [ 1 डिग्री देशांतर = 4 मिनट ]

राज्य के धौलपुर एवं जैसलमेर में सूर्योदय एवं सूर्यास्त का अंतराल 35 मिनट 8 सेकंड या लगभग 36 मिनट है। राजस्थान में कुल नौ देशांतर रेखाएं एवं सा अक्षांश रेखाएं गुजरती है तथा राजस्थान की मध्यवर्ती देशांतर रेखा 74 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा है जबकि अक्षांशीय रेखा 27 डिग्री उत्तरी अक्षांश है। राजस्थान का मध्यवर्ती गांव लांपोलाई मेड़ता ( नागौर ) में है तथा सेटेलाइट के आधार पर राज्य का मध्यवर्ती बिंदु गगराना ( नागौर ) में है।

राजस्थान में कर्क रेखा ( 23 1/2 डिग्री ) की लंबाई 26 किलोमीटर है जो बांसवाड़ा जिले से गुजराती है। राज्य में सर्वाधिक सूर्य ताप 21 जून को बांसवाड़ा जिले में होता है तथा राज्य में न्यूनतम तापमान 23 दिसंबर गंगानगर जिले में होता है। राजस्थान में सूर्य ताप की मात्रा 22 दिसंबर से 21 जून तक बढ़ती है तथा 21 जून से 22 दिसंबर तक घटती है। राज्य में सूर्य के दक्षिण ( मकर रेखा ) से उत्तर ( कर्क रेखा ) की ओर जाने पर सूर्य ताप की मात्रा बढ़ती है अर्थात राजस्थान में उत्तर ( गंगानगर ) से दक्षिण ( बांसवाड़ा ) की ओर जाने पर सूर्य ताप की मात्रा बढ़ती है। राजस्थान में 22 दिसंबर को सर्वाधिक सूर्य ताप बांसवाड़ा तथा 21 जून को न्यूनतम सूर्य ताप गंगानगर में होता है। राजस्थान में सूर्य की लंबवत विकर्णेन बांसवाड़ा जिले पर गिरती है तथा सबसे तिरछी विकर्ण गंगानगर जिले पर गिरती है राजस्थान में सूर्य की विकरणों का तिरछापन 21 जून से 22 दिसंबर तक पड़ता है तथा 22 दिसंबर से 21 जून तक घटता है। राजस्थान में सूर्य की सबसे तिरछी विकर्ण 22 दिसंबर को गंगानगर जिले पर तथा सबसे कम तिरछी विकर्ण 21 जून को बांसवाड़ा जिले पर गिरती है।

राजस्थान का नक्शा

राजस्थान की आकृति :-

प्रोफेसर टी एच हैंडल के अनुसार राजस्थान की आकृति विषम चतुर्भुजाकार या पतंगाकार है।

राजस्थान का क्षेत्रफल :-

राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर या 1,32,140 वर्ग मील है। राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल का 10.41% है राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर तथा सबसे छोटा जिला दूदू है। जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर ग्रामीण तथा सबसे छोटा जिला जैसलमेर है।

राजस्थान का विस्तार :-

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1070 किलोमीटर तथा अंतर्राज्यीय सीमा की लंबाई 4850 किलोमीटर है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा :- 1070 किलोमीटर
अंतर्राज्यीय सीमा :- 4850 किलोमीटर
राजस्थान एवं पंजाब की सीमा = 89 किलोमीटर

राजस्थान के दो जिलों की पंजाब के साथ सीमा लगती हैं जिसमें सर्वाधिक गंगानगर और न्यूनतम हनुमानगढ़ सीमा लगतीहैं तथा पंजाब के दो जिलों की राजस्थान के साथ सीमा लगती है जिसमें सर्वाधिक फज्जिलका और न्यूनतम मुक्तसर से लगती है।

राजस्थान एवं हरियाणा की सीमा = 1262 किलोमीटर

राजस्थान के 10 जिलों  ( हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू, नीमकाथाना, कोटपूतली- बहरोड, खैरथल- तिजारा, अलवर, डीग ) की सीमा हरियाणा के साथ लगती है जिसमें सर्वाधिक हनुमानगढ़ तथा न्यूनतम डीग के लगती है। हरियाणा के 7 जिलों ( सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूह )की सीमा राजस्थान के साथ लगती है जिसमें सर्वाधिक महेंद्रगढ़ तथा न्यूनतम फतेहाबाद से लगती है।

राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा = 877 किलोमीटर

राजस्थान के तीन जिलों ( भरतपुर, धौलपुर, डीग ) की सीमा सर्वाधिक भरतपुर तथा न्यूनतम डीग के साथ लगती है। उत्तर प्रदेश के दो जिलों की सीमा राजस्थान के साथ लगती है इसमें सर्वाधिक आगरा और न्यूनतम मथुरा से लगती है।

राजस्थान वह मध्य प्रदेश की सीमा = 1600 किलोमीटर

राजस्थान के 10 जिलों ( धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ ) की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है जिसमें सर्वाधिक झालावाड़ और न्यूनतम भीलवाड़ा की लगती है। मध्य प्रदेश के 10 जिलों ( मुरैना, शिवपुर, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर ) की सीमा राजस्थान के साथ लगती है जिसमें सर्वाधिक नीमच और न्यूनतम झाबुआ की लगती है।

राजस्थान व गुजरात की सीमा = 1022 किलोमीटर

राजस्थान के 6 जिलों ( बाड़मेर सांचौर सिरोही उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा ) की सीमा गुजरात के साथ लगती है जिसमें सर्वाधिक उदयपुर व न्यूनतम बाड़मेर से लगती है। गुजरात के 6 जिलों ( बनासकांठा, साबरकांठा, दाहोद, अरावली, माहीसागर, कच्छ का रण ) की सीमा राजस्थान के साथ लगती है जिसमें सर्वाधिक बनासकांठा और न्यूनतम कच्छ का रण से लगती है।

संभागीय व्यवस्था :-
  1. सीकर = 4 जिले – सीकर, चूरू, झुंझुनू , नीमकाथाना
  2. पाली = 4 जिले – पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
  3. बांसवाड़ा = 3 जिले – बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
  4. जयपुर = 7 जिले – जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, दोसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली- बहरोड
  5. अजमेर = 7 जिले – अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा
  6. बीकानेर = 4 जिले – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
  7. भरतपुर = 6 जिले – भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, डीग
  8. कोटा = 4 जिले – कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
  9. जोधपुर = 6 जिले – जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
  10. उदयपुर = 5 जिले – उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर

जानिए राम मंदिर एक भव्य मंदिर है या नहीं ? श्रीराम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , मंदिर का इतिहास , मंदिर की सुंदरता, विशेषता और निष्कर्ष,

Rajasthan Pharmacist Vacancy 2023 Latest News : 13 दिनों से अनशन पर राजस्थान के पेरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मासिस्ट : युवती की हालत बिगड़ी

https://allhightime.com/apple-ios-18-update/ ‎

https://allhightime.com/siggis-digital-detox/

 

 

Exit mobile version