allhightime.com

allhightime

Fastag KYC
news

fastag kyc कैसे करे : 5 मिनट में online FASTag KYC करने के लिए ये तरीके अपनाये

Fastag KYC

Fastag KYC करना जरूरी :-

आज FASTag KYC का आखिरी दिने है। कल यानी 1 फ़रवरी  2024 को आपका fastag एक्सपायर हो जाएगा। fastag के खाते में होने पर भी वह हटा दिया जाएगा। यदि आज आप KYC नहीं करते है तो 1 फ़रवरी से आपको NHAI के मुताबिक आपको टोल प्लाजा पर टोल का दोगुना शुल्क देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) , One vehicle one fastag को शुरू करने जा रहा है। इससे टोल कनेक्शन सिस्टम को कार्य करने में आसानी होगी तथा टोल प्लाजा पर यातायात में कठिनाईओ का सामना नहीं करना पड़ेगा। One vehicle one fastag का नियम आने के बाद जो लोग एक फास्टैग से कई गाड़िया चलते थे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जानिये कैसे घर बैठे fastag KYC करते है :-

  1. आप घर बैठे ऑनलाइन फास्टैग kyc कर सकते हो उसके लिए क्लिक करे
  2. साइट पर दाएं और लॉगिन पर क्लिक करे।
  3. अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले।
  4. अपना पासवर्ड डाले यदि पासवर्ड पता नहीं है तो कैप्चा डालकर OTP पर जाये इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा जिससे लॉगिन करे।
  5. My Profile पर क्लिक करे।
  6. kyc के सब सेक्शन में ‘customer type’ पर जानकरी भर आगे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका Kyc अपडेट हो जाएगा।

fastag Kyc के लिए जरूरी दस्तावेज :-

  1. आधार कार्ड
  2. मतदाता पहचान पत्र
  3. पेन कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र ( आरसी )

fastag Kyc बैंक से भी करा सकते है :-

आप बैंक जाकर भी fastag Kyc करा सकते है, इसके लिए जिस बैंक से फास्टैग जुड़ा है, उस बैंक में जाकर KYc फॉर्म भरकर बैंक में दे। जिससे आपके फास्टैग अकाउंट की KYc हो जाएगी।

 

 

जानिए राम मंदिर एक भव्य मंदिर है या नहीं ? श्रीराम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , मंदिर का इतिहास , मंदिर की सुंदरता, विशेषता और निष्कर्ष,

Rajasthan Pharmacist Vacancy 2023 Latest News : 13 दिनों से अनशन पर राजस्थान के पेरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मासिस्ट : युवती की हालत बिगड़ी

https://allhightime.com/apple-ios-18-update/ ‎

https://allhightime.com/siggis-digital-detox/ ‎

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *