allhightime.com

allhightime

news

Apple ios 18 update : क्या है शानदार फीचर्स एप्पल यूजर्स के लिए ?

Apple

Apple ios 17.3 के बाद ios 18 :-

हाल ही में Apple ने ios 17.3 पेश किया था। Apple के अनुसार, iOS 17.3 में Apple द्वारा विकसित इंटरनेट ब्राउज़र इंजन है। 10 से अधिक सिक्योरिटी इसुस और बग्स को फिक्स करता है। हाल ही में जानकारी मिली है की एप्पल ios 18 की पेशकश करने जा रहा है जिसमे कई शानदार फीचर्स होंगे।

Apple ios 18 update : एप्पल यूज़र्स को मिलने वाले है कौनसे शानदार फीचर्स यहाँ देखे :-

एप्पल कंपनी ने हाल ही में यूरोपीय संघ के डिजिटल बाजार अधिनियम ( डीएमए ) के तहत यह घोषणा की है की एप्पल कंपनी ने आईफोन पर थर्ड पार्टी ऐप, ब्राउज़र और पेमेंट गेटवे समेत कई बड़े निर्णय लिए है। यह जानकारी भी मिली है की एप्पल ग्लोबल स्केल पर यह सभी बदलाव कर सकता है जिसकी शुरुआत एप्पल अपने नए अपडेट ios 18 के साथ कर सकता है और यह एप्पल का सबसे बड़ा अपडेट माना जा सकता है। एप्पल इस साल के अंत में लेटेस्ट iphone 16 पेश करेगा, जिसमे कई अद्भुत जेनरेटिव AI फीचर्स होंगे जो ios 18 में आएगें। जिसमे सिरी का एक नया वर्जन होगा, जो बहुत इंटेलीजेंट है और एक नयी AI प्रणाली का उपयोग करती है जिसमे भाषा मॉडल तकनीक है। म्यूजिक के लिए भी नया फीचर आया है, जिसमे AI द्वारा एक प्लेलिस्ट बन जाएगी। मैसेज ऐप में भी AI फीचर है जो प्रश्नो का उत्तर दे सकता है। Xcode के लिए जेनरेटिव AI फीचर है, जो डेवलपर्स को मदद कर सकता है।

अन्य जानकारी :-

एप्पल इस साल के अंत में लेटेस्ट iphone 16 पेश करेगा, जिसमे कई अद्भुत जेनरेटिव AI फीचर्स होंगे जो ios 18 में आएगें। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने बताया की यह अपडेट ” एप्पल कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा ios अपडेट में से एक होगा”। मार्क गुरमन ने यह भी बताया की एप्पल शायद जून में अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ios 18 के पेशकश की घोषणा करेंगे।

The latest on iOS 18

Siggi’s Digital Detox ,incredible : 8 लाख रूपये जितने की आसान सी शर्त ?

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *