allhightime.com

allhightime

Paytm पर RBI ने लगाई रोक
news

Paytm पर RBI ने लगाई रोक : 29 फरवरी के बाद से Paytm कोई सर्विस नहीं देगा

Paytm पर RBI ने लगाई रोक

Paytm पर RBI ने लगाई रोक :-

पेटीएम्  पेमेंट बैंक पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने कार्यवाही एक व्यापक सिस्टम रिपोर्ट के बाद की है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत यह कार्यवाही की है की पेटीएम्  पेमेंट बैंक लिमिटेड से किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग में जमा या टॉप अप करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) ने paytm पर सख्त कारवाही करते हुए । पेटीएम्  पेमेंट बैंक पर डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी है। 29 फरवरी के बाद से भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) ने पेटीएम्  पेमेंट बैंक लिमिटेड ( PPBL ) पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है।

Click here

https://www.rbi.org.in/

 RBI ने क्यों लगाई रोक :-

भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) ने जानकारी देते हुए कहा है की एक ऑडिट रिपोर्ट  और ऑडिटर्स से खुलासा हुआ है की पेटीएम्  पेमेंट बैंक लिमिटेड ( PPBL ) के द्वारा लगातार बैंकिंग अनुपालना की अनदेखी हो रही थी इससे सामग्री पर्यवेक्षण की भी दिक्कत सामने आयी जिससे भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) के द्वारा यह कार्यवाही की गयी।

Paytm share price में मंदी :-

भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) के द्वारा पेटीएम्  पेमेंट बैंक लिमिटेड ( PPBL ) पर इस कार्यवाही से बुधवार को Paytm के share में मंदी रही। ट्रेडिंग के अंत में Paytm शेयर की कीमत में गिरावट आयी और शेयर 761 रुपए पर था तथा 774 रुपए के हाई टच पर गया। इस कार्यवाही के चलते आने वाले टाइम पर Paytm share price में भरी गिरावट देखने को मिल सकती है।

जानिए राम मंदिर एक भव्य मंदिर है या नहीं ? श्रीराम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , मंदिर का इतिहास , मंदिर की सुंदरता, विशेषता और निष्कर्ष,

Rajasthan Pharmacist Vacancy 2023 Latest News : 13 दिनों से अनशन पर राजस्थान के पेरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मासिस्ट : युवती की हालत बिगड़ी

https://allhightime.com/apple-ios-18-update/ ‎

https://allhightime.com/siggis-digital-detox/

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *